देवालयों सहित सार्वजनिक स्थलों पर राम नाम रहा गुंजायमान
https://www.shirazehind.com/2024/01/blog-post_851.html
जौनपुर। 500 साल का लंबा इंतजार खत्म होने पर प्रभु श्री रामलला अब अयोध्या में विराजमान हो गए। इस पावन अवसर पर जौनपुर भी पीछे नहीं रहा। जनपद के तमाम मंदिरों, चौराहा एवं तिराहों पर राम नाम गुंजयमान होता नजर आया। इस पावन मौके का साक्षी बनने के लिए जौनपुर नगर में स्थित श्री माँ शारदा शक्तिपीठ प्रंगण में स्थित राम दरबार में बहुत ही उत्साह के साथ भगवान राम सीता भरत लक्ष्मण एवं शत्रुधन व हनुमान जी का भव्य श्रृंगार आरती की गयी। भक्तों द्वारा भजन कीर्तन कर मंदिर ट्रस्ट द्वारा प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर मंदिर ट्रस्ट द्वारा बनाया गया श्री माँ शारदा तिराहा (रोडवेज) को सजाकर प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर संजय जायसवाल, राजीव
जायसवाल, आशुतोष जायसवाल, विनित जायसवाल, रोहित जायसवाल सहित तमाम लोग उपसिथत रहे।