अक्षत कलश यात्रा में जय श्रीराम का उद्घोष
विहिप ने शाहापुर से जमदहा बाज़ार तक निकाली यात्रा
खेतासराय(जौनपुर) अयोध्या धाम स्तिथ श्रीराम राम के भव्य मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रविवार को विहिप व बजरंग दल ने पूजित अक्षत कलश यात्रा निकाली । शाहापुर से शुरू हुई यात्रा जमदहा बाज़ार पहुँचकर समाप्त हो गई । घर घर अक्षत व राम मंदिर के चित्र का वितरण हुआ । सुरक्षा के लिहाज से पुलिस के जवान मुस्तैद रहे ।
उक्त कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के अलावा भाजपा कार्यकर्ता अगुवाई कर रहे थे । कार्यकर्ताओं के जय श्री राम के उद्घोष से पूरा माहौल भक्तिमय हो उठा । शाहापुर गांव से निकली कलश शोभा यात्रा जमदहा पहुँची । कार्यक्रम में रामभक्तो ने पुष्पवर्षा भी किया । जगह-जगह उन्हें स्वागत किया गया ।
यात्रा का नेतृत्व कर रहे खण्ड पर्यावरण प्रमुख प्रदुम्न तिवारी ने बताया कि सालों बाद अयोध्या धाम में श्रीराम जी पधार रहे है । आज के कलश यात्रा में जनभागीदारी रही ।
वरिष्ठ भाजपा नेता गजेंद्र पांडेय ने कहा कि पूरा हिंदू समाज राम मय हो चुका है, पीएम मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कर कमलों द्वारा हमारी लम्बी प्रतीक्षा पूर्ण हो रही है ।
शोभा यात्रा में सन्दीप कुमार बिंद, अखिलेश, सभासद अमित सोनकर, हरेंद्र यादव, उपेंद्र मिश्र, सोनू बिंद, किशन, अरुण तिवारी, पुष्पा चौबे, राजमन, अजय तिवारी, राम आशीष, राम अवध बिंद, सोनू अवस्थी समेत अन्य लोग शामिल रहे ।