राममय हुआ जमैथा अखडो घाट
https://www.shirazehind.com/2024/01/blog-post_846.html
जौनपुर । अलौकिक छटा दिखी बाबा परमहंस आश्रम जमैथा मे । 500वर्षो की प्रतिक्षा के बाद अयोध्या मे प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के सु अवसर पर गांव गांव मे रामोत्सव मनाया गया ।
जमैथा( जफराबाद )गांव के लोगो ने भी रामोत्सव पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया । पूजा पाठ, राम-ज्योति एवं विशाल भण्डारा किया गया ।
गोमती तट पर स्थित मां अखड़ो देवी बाबा परमहंस आश्रम पर ग्रामवासियों के द्वारा सुन्दर काण्ड का पाठ किया गया । शाम को पूरे मन्दिर परिसर को सजाया गया । झालर और दीयों की सजावट मन को मोह ले रही थी । रंग विरगी लाईट से मानो पूरा गोमती तट नहा उठा था । सभी भक्तो ने भव्य आरती किया । इस अवसर पर आतिशबाजी भी की गई । डीजे पर भक्ति गीत ने पूरे माहौल को आनन्दित कर दिया । जय श्री राम के नारों से पूरा परिसर गुंजायमान रहा ।
बाबा परमहंस मन्दिर के मुख्य पुजारी महंथ राजन दास ने बताया कि आज का दिन ऐतिहासिक दिन है । 500 वर्षों के संघर्ष और अनेकों लोगों के त्याग व बलिदान के बाद आज आज भगवान अपने मंदिर में विराजमान हुए है । प्रधानमंत्री मोदी जी मुख्यमंत्री योगी जी के हाथ से आज प्रभु श्रीराम विराजमान हुए है । आज के दिन का जितना वर्णन किया जाय उतना कम ही है । वही जमैथा गांव के ग्राम प्रधान अमरसेन यादव ने कहा कि भगवान राम हम सभी के अराध्य है । आज का दिन भगवान को याद करने का है । क्योंकी राममंदिर देश ही नहीं पूरे विश्व के लिए सांस्कृतिक चेतना का संचार है ।
प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में आज गांव वालो के उपस्थिति में सुन्दर काण्ड पाठ रामज्योति व विशाल भंडारा किया गया
इस अवसर समस्त गांव वासी उपस्थित रहे ।