विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

जौनपुर। नगर पालिका परिषद द्वारा 15 से 19 जनवरी 2024 तक नगर के विभिन्न वार्डों में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया है। इसी क्रम में गुरूवार को लाल दरवाजा पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ. रामसूरत मौर्या, अपर जिलाधिकारी गणेश प्रसाद रहे। मुख्य अतिथि ने बताया कि भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा कल्याणकारी योजनाएं लाभार्थियों के लिये संचालित की जा रही है। इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा कैम्प लगाया गया। हमारा उद्देश्य है कि घरों से लोगों को बुलाया जाय और इस आउटरेज कैम्प में आकर तमाम कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लें और जिससे उनका मार्गदर्शन हो सके। सरकार की योजनाओं की पहुंच उनके तक जा सके। कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों का स्वागत डीपीएम खुशबू यादव ने किया। आभार अधिशासी अधिकारी ने व्यक्त किया। संचालन केके जायसवाल ने किया। इस अवसर पर वार्ड सभासद, सफाई निरीक्षक हरिश्चन्द्र यादव, अवधेश कुमार, कर अधीक्षक अंजू राय, राजस्व निरीक्षक सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Related

जौनपुर 592891911505592003

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item