बढ़ते हृदयाघात बेहद चिन्ताजनक, नियमित करें योगाभ्यास: हरीमूर्ति

जौनपुर। भारत स्वाभिमान न्यास की स्थापना दिवस पर पचहटियां स्थित हरीमूर्ति वाटिका पर संगोष्ठी हुई जहां पतंजलि योग समिति के प्रान्तीय सह प्रभारी अचल हरीमूर्ति ने बढ़ते हृदयाघात की समस्याओं को बहुत ही चिंताजनक बताया। साथ ही सुझाव दिया कि यदि अब भी व्यक्ति अपने जीवनशैली में बदलाव नहीं किया तो रोगों की दृष्टि से आने वाला वक्त और भी भयानक होने वाला है। हर व्यक्ति अपनी अपनी शक्ति और सामर्थ्य के अनुसार शारीरिक श्रम अवश्य करें। साथ ही प्राणायामों के नियमित अभ्यास के साथ अपने आहारों पर विशेष ध्यान देते हुए किसी न किसी खेल को अपने जीवनशैली का हिस्सा बनायें। इस मौसम में यथासंभव ठंड से बचते हुए मध्यम गति के साथ लम्बी दूरी तक अवश्य टहलें। कपालभाति प्राणायाम के साथ कम से 15 मिनट तक सुबह-शाम अनुलोम-विलोम और भ्रामरी और उद्गीथ प्राणायामों के साथ सूर्य नमस्कार का अभ्यास पूरे शरीर में ब्लड और प्राणवायु का सहजता पूर्ण संचरण के लिए अति आवश्यक है। गिलोय के साथ अर्जुन की छाल, अदरक, हल्दी और दालचीनी से युक्त काढ़े का सेवन सुबह-शाम अवश्य करें। अत्यधिक मात्रा में चीनी और नमक से युक्त आहारों के सेवन से धमनियों में ब्लाकेज के बहुत ही तीव्र गति से बढ़ता है, इसलिए ऐसे आहारों से अत्यधिक परहेज करें। भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी शशिभूषण द्वारा सभी योग शिक्षकों से निवेदन किया गया कि अधिक से अधिक लोगों तक योगाभ्यास को अवश्य पहुंचायें। पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी शंभूनाथ ने बताया कि अपनी जीवनशैली में तनाव को बिल्कुल भी शामिल न होनें दें और आज के दौर में सभी समस्याओं के मूल में तनाव है और इसके लिए ध्यान और प्राणायामों का नियमित अभ्यास ही सबसे उपयुक्त समाधान है। इस अवसर पर युवा भारत के जिला प्रभारी राजकुमार, आरपी सिंह, विकास कुमार, डॉ हेमन्त, सिकन्दर, इंद्रभान मौर्य, जगदीश, लाल बहादुर, नन्द लाल, ज्ञान प्रकाश, शिवकुमार, वीरेंद्र, श्रीप्रकाश, तेज बहादुर, प्रेमचंद, सुरेन्द्र पटेल, कृष्ण मुरारी, सभाराज पटेल, उत्तम जायसवाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related

जौनपुर 608222548972420761

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item