रेनू को मिला गोल्ड मेडल
प्रदेश में जीत राष्ट्रीय स्तर पर चयन, परिजनों में खुशी की लहर।
बरईपार । क्षेत्र के चकनवाबाद गांव निवासी सुरेश यादव की पुत्री रेनू यादव सीनियर वर्ग, भार वर्ग 49 केजी के जू जू सू प्रदेश स्तरीय खेल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
जानकारी के अनुसार प्रदेश स्तरीय उक्त प्रतियोगिता लखनऊ के रासफिल एकेडमी कालेज में 14 ,15 जनवरी को आयोजित थी। जिसमें सीनियर 49 केजी भार वर्ग में रेनू यादव ने गोल्ड मेडल जीतकर फरवरी में होने वाली राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में अपना नाम दर्ज करा लिया। मेडल और गोल्ड मेडल का प्रमाणपत्र लेकर रेनू मंगलवार को घर पहुंची तो घर वालों का खुशी का ठिकाना न रहा माता सावित्री देवी तथा पिता तथा दादी ने मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया ।साथ ही साथ पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है।