प्रहलाद सरोज का डिप्टी रजिस्ट्रार के पद पर हुआ चयन
https://www.shirazehind.com/2024/01/blog-post_786.html
तेजीबाजार । स्थानीय बर्जी (खुंशापुर) गांव निवासी प्रहलाद कुमार सरोज पुत्र तुलसी सरोज का uppcs परीक्षा में डिप्टी रजिस्ट्रार के पद पर चयन होने से पूरे गांव में जहां खुशी का माहौल छाया हुआ है वही फोन पर तथा उनके घर बधाइयां देने वालों का ताता लगा हुआ है।
इस संबंध में प्रहलाद सरोज से फोन पर हुई वार्तालाप के दौरान इन्होने बताया कि तीसरे प्रयास में मुझे सफलता मिली है, मैंने यू0पी0 बोर्ड से इंटर मिडिएट की पढ़ाई सुबराजी इंटर कॉलेज कोल्हुआ से पूरी करने के बाद विधि स्नातक प्रयागराज से किया, वही दृष्टि आई0ए0एस0 कोचिंग क्लास किया।
इन्होने कहा की मेहनत करने करने वालों को कभी निराश नही होना चाहिए अपने लक्ष्य को बनाए रखना चाहिए,
इन्होने अपनी सफलता का श्रेय माता_पिता गुरुजन व दोस्तो को दिया।
बधाई देने वालों में प्रमोद सिंह आर्मी ऑफिसर, अभिषेक सरोज, बी डी ओ, मानसिंह, धर्मेंद्र कुमार, लालाराम, लालमणि, संदीप पत्रकार, अशोक नायक, अरविंद यादव, धर्मेंद्र सिंह डॉक्टर रेहना, लोगों ने शुभकामना के साथ बधाई दी है।