जेठपुरा पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा
https://www.shirazehind.com/2024/01/blog-post_780.html
ग्राम प्रधान ने की अध्यक्षता तो ग्राम पंचायत अधिकारी ने जताया आभारकरंजाकला, जौनपुर। स्थानीय विकास खंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत जेठपुरा में विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची जहां मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं मंडल प्रभारी मदन लाल अग्रहरि रहे जिन्होंने केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया। ग्राम प्रधान हरिवंश यादव की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के साथ लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। वक्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री गारंटी योजना की गाड़ी देश के कोने-कोने में पहुंच रही है। यह गाड़ी युवाओं और महिला शक्ति सशक्त कर रही है। केंद्र एवं प्रदेश सरकार जन-जन के आर्थिक एवं सामाजिक उत्थान के लिए विभिन्न योजनाओं का संचालन कर रही है जिसका लोग पात्रता के आधार पर लाभ उठा रहे हैं। मंडल प्रभारी मदन लाल अग्रहरि ने यात्रा के दौरान संचालित एलईडी वन मोदी की गाड़ी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। ग्राम पंचायत अधिकारी प्रमोद यादव ने समस्त लाभार्थियों सहित आगंतुओं को प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत अधिकारी अवधेश यादव, सफाई कर्मचारी संघ अध्यक्ष मंगल यादव, सहकारी समिति मल्हनी के सभापति तेज बहादुर यादव, कोटेदार सुषमा यादव, ई—सखी की प्रमुख सीमा यादव, साधु यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।