तिरंगे से बाजार गुलजार, लोगों ने की खरीदारी

 जौनपुर।  मछलीशहर तहसील क्षेत्र में बृहस्पतिवार को 75 वें गणतंत्र दिवस के लिए लोगों ने खरीदारी की। बृहस्पतिवार को भी सुबह कुहरे और ठंड के बीच गलन का दौर जारी रहा जिस कारण बाजारों में भीड़ भाड़ कम रही। दोपहर बाद अच्छी धूप खिली और बाजारों में चहल-पहल बढ़ गई। गणतंत्र दिवस के मद्देनजर लोगों को बाजारों में बच्चों के लिए तिरंगा, टी शर्ट,बैज,मालायें, स्टीकर,चोटी बांधने के लिए तिरंगे की पतली पट्टियों की खरीदारी करते हुए देखा गया।यह मछलीशहर कस्बे में तहसील रोड का दृश्य है जहां सजी हुई दुकानों पर लोग खरीदारी कर रहे हैं।दुकान चलाने वाले पवन कुमार जायसवाल ने बताया कि छोटी -बडी साइज के तिरंगे के अलावा उनके यहां गत्ते और कपड़े की बड़ी टोपियां हैं जो क्वालिटी के अनुसार 100 से 120 रुपए तक की हैं। तिरंगे का छाता 130 रुपए का तथा घरों और कार्यालयों में लटकाने के लिए तिरंगे के छोटे बड़े आकार के आकर्षक तोरण और झूमर हैं जो 200 से 240 रुपए तक के हैं। मछलीशहर में डालूपुर गांव से खरीदारी करने आये अनुराग सिंह ने बताया कि धूप होते ही घर के बच्चे खरीदारी के लिए जिद् करने लगे तो वह खरीदारी को चले आयें।

Related

जौनपुर 4061480976437070252

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item