बीडीसी को मारने पीटने पर पांच नामजद समेत कई अज्ञात पर मुकदमा दर्ज

पुलिस में ने आरोपियों को पकड़ने के लिए दी दबिश कई हिरासत में

 जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के डाल्हनपुर गांव में सोमवार के अपराहन एक दर्जन बाइक सवार बदमाशों ने एक परिवार पर हमला कर दिया था, जिसमें बीडीसी सदस्य समेत चार लोग घायल थे। इस मामले पर तहरीर पर पांच नामजद व दो दर्जन अज्ञात पर पुलिस ने एसटीएससी समेत  विभिन्न का धाराओ मे मामला दर्ज किया है।


 बता दे डाल्हनपुर गांव में सोमवार को अपराहन एक दर्जन बाइक सवार दबंगों ने डंडा राड हाकी लेकर रामजीत सोनकर के घर परिवार पर हमला कर दिया था। इस हमले में रामजीत सोनकर उनके पुत्र क्षेत्र पंचायत सदस्य सोनू सोनकर ,लालू यादव एवं महिला आरती सोनकर को मारपीट कर घायल कर दिया था । घरों में जमकर तोङ फोड़  किया था ,घटना को लेकर परिवार पूरी तरह दहशत  मे  था, बदमाशों के मारने पीटने से बीडीसी सदस्य सोनू की हालत गंभीर बताई बनी हुई है।उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। इस  मामले में रामजीत सोनकर की तहरीर पर पुलिस ने पांच नामजद दो दर्जन अज्ञात पर  एससीएसटी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है , जिसमें नामजद  मे काफरपुर निवासी सुधांशु सिंह उर्फ़ देवा, लोहता निवासी रौनक सिंह ,सिरकोनी निवासी अभिनव सिंह, बहाउद्दीनपुर निवासी अंकित यादव, सैदपुर गङौर निवासी विशाल यादव का नाम शामिल है। आरोपियों की तलाश में कई जगह छापेमारी की। जिसमें करीब चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। घटना को लेकर तनाव  बना हुआ है।

Related

जौनपुर 5952325722643762523

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item