साइबर विशेषज्ञ ओपी जायसवाल ने एनएसएस बच्चों को दी जानकारी
https://www.shirazehind.com/2024/01/blog-post_76.html
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल शर्मा के निर्देशन में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय उ0प्र0 द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम के तहत कुलदीप गुप्ता (नोडल अधिकारी) क्षेत्राधिकारी नगर/लाइन व एनएसएस अधिकारी डाo अवधेश कुमार, डाo सोमारु राम प्रजापति, व टीएसआई तेज बहादुर मिश्रा, साइबर थाने से ओoपीo जायसवाल, मुख्य आरक्षी राजेंद्र प्रसाद सिंह, आरक्षी राजन पासवान जौनपुर के पर्यवेक्षण में जनपदीय पुलिस द्वारा चयनित बच्चों को पुलिस लाइन में स्पेल प्रोग्राम के अंतर्गत नामित बच्चों को साइबर क्राइम, यातायात सुरक्षा व नियम, नारी सुरक्षा सहित अन्य विषयों पर बच्चों को जागरूक किया गया। पुलिस से संबंधित समस्त हेल्पलाइन नंबर व पुलिस कार्य प्रणाली के बारे में बच्चों को बताया गया। पुलिस लाइन में स्थित यातायात कार्यालय, कंट्रोल रूम, साइबर थाना, एएचटीयू, एसजेपीयू, आदेश कक्ष, एमटी सहित समस्त कार्यालयों का भ्रमण कराया गया।