हनुमान मन्दिर में चलाया गया स्वच्छता अभियान
https://www.shirazehind.com/2024/01/blog-post_750.html
जलालपुर, जौनपुर। प्रधानमंत्री के आह्वान पर देशभर के सभी मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत गुरूवार को त्रिलोचन महादेव बाजार स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में भी सफाई अभियान चलाया गया। भोजपुरी फिल्म अभिनेता चन्दन सेठ के नेतृत्व में मंदिर के आसपास सफाई का कार्य किया गया। इसके अलावा मंदिर के पास स्थित पोखरे के चबुतरे की भी साफ-सफाई की गयी। चन्दन सेठ ने इस विशेष अभियान का हिस्सा बन लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। इस मौके दीपक दुबे, सुजीत चौरसिया, संगम जायसवाल, अख्तर अली, दिनेश जायसवाल, सुदर्शन मिश्रा समेत मंदिर के पुजारी भी साफ-सफाई में लगे रहे।