शिक्षा मित्र पर प्राणघातक हमले से भड़के शिक्षक संघ
पाँच दिन बाद भी आरोपित पुलिस पकड़ से दूर
खेतासराय(जौनपुर) कम्पोजिट प्राथमिक विद्यालय मानीकला के शिक्ष मित्र जमशेद पर दबंगों द्वारा प्राणघातक हमले के आरोपित की गिरफ्तारी न होने से प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ आक्रोशित हो उठा । रविवार को थानाध्यक्ष से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा । चेताया कि शीघ्र गिरफ्तारी नही हुई तो पुलिस अधीक्षक से मिलकर आगे की रणनीति तय करेंगे ।
विदित हो कि उक्त गांव निवासी अपने खेत मे कार्य कर रहे थे तभी मनबढ़ क़िस्म के एक दबंग व उसके साथी ने शिक्षा मित्र पर हमला बोल दिया । जिस से वह लहुलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े । घुटना और जबड़ा फ़ैक्चर होने से उनका जिलामुख्यालय पर उपचार चल रहा है । स्थानीय पुलिस द्वारा एनसीआर दर्ज कर ली गई लेकिन गिरफ्तारी न होने से शिक्षक संघ नाराज़ हो उठा ।
शिक्षा मित्र संघ के जिलाध्यक्ष संदीप कुमार यादव के नेतृत्व में एक दर्जन शिक्षक थाने पहूचे ।
जिलाध्यक्ष संदीप ने कहा कि पाँच दिन बाद भी दबंगो की गिरफ्तारी न होना दुर्भाग्यपूर्ण है । शीघ्र आरोपितों की गिरफ्तारी नही हुई तो अगली रणनीति तय करने को मजबूर होंगे । थानाध्यक्ष चंदन रॉय ने आरोपितों को पकड़ने का आश्वासन दिया है ।
इस मौक़े पर प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष संदीप यादव,अजय यादव, संतोष कुमार श्रीवास्तव, रामफेर, मोहम्मद खालिद, बदरूजमा, महेंद्र यादव,उमेश यादव, भोलानाथ चौहान,जगदीश यादव, संजीव जायसवाल, अशोक राजभर,मुनीलाल यादव,तेज बहादुर यादव, उमाशंकर,अवधेश कुमार समेत प्राइमरी व जूनियर के शिक्षक शामिल रहे।