सहकारिता विभाग की बैठक में डीएम ने दिये निर्देश
https://www.shirazehind.com/2024/01/blog-post_702.html
जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज झा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रट सभागार में सहकारिता विभाग की बैठक हुई जहां बताया गया कि जनपद की कुल 204 समितियों में से पैक्स कम्प्यूटराईजेशन हेतु प्रथम चरण में 30 बी-पैक्स, द्वितीय चरण हेतु 11 बी-पैक्स का चयन किया जा चुका है। पुनः 20 नवम्बर 2023 को आहुत डीएलआईएमसी की बैठक में 15 अतिरिक्त समितियों का चयन किया जा चुका है। कार्यालय सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता जौनपुर से प्राप्त शेष 148 समितियों की सूची में से चयन हेतु डीएलआईएमसी की बैठक में प्रस्तुत किया गया जिस पर अध्यक्ष डीएलआईएमसी/जिलाधिकारी द्वारा जानकारी ली गयी कि पूर्व में चयनित प्रथम चरण की 30 समितियों में पैक्स कम्प्यूटराईजेशन की क्या प्रगति है। इस पर सचिव/मुख्य कार्यपालक अधिकारी/संयोजक/डीएलआईएमसी ने बताया कि प्रथम चरण हेतु चयनित 30 समितियों का सर्वप्रथम सदस्यों का डाटा एवं समिति का सदस्यों पर लगा बकाया आदि की फीडिंग कराकर टी-8 सर्टिफिकेट पुनः 31 मार्च 2023 के संतुलन पत्र का डाटा फीड कराकर टी-12 सर्टिफिकेट डाटा सर्पोट टीम को पूर्व में प्रेषित किया जा चुका है। तत्पश्चात 1 अप्रैल 2023 से अद्यतन समिति द्वारा किये गये समस्त प्रकार के लेन-देन की सूचना बैंक मुख्यालय पर नेक्टर कम्पनी के एसआई एवं डीईओ द्वारा प्रतिदिन समितिवार तिथि निर्धारित कर फीड किया जा रहा है। अद्यतन फीडिंग 15 जनवरी 2024 तक कराकर प्रत्येक दशा में गो-लाइव कराये जाने का शीर्ष बैंक द्वारा गया है जिसका अनुपालन कराये जाने के उपरान्त समिति सचिव द्वारा गो-लाइव के पश्चात् दैनिक बाउचरों की पोस्टिंग स्वयं किया जाना हैं जिसके लिये उन्हें टेªनिंग आदि दिया जा रहा है। उपरोक्त स्थिति से अवगत होने के उपरान्त अध्यक्ष डीएलआईएमसी/जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि प्रथम चरण में चयनित 30 समितियों की नेटवर्क कनेक्टिविटी की स्पीड आदि की जांच डीआईओ एनआईसी द्वारा कराकर अवगत कराया जाय तथा डाटा फीडिंग की वर्तमान प्रगति विवरण का सत्यापन अपने विभागीय अधिकारियों से सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता द्वारा अतिशीघ्र कराकर रिपोर्ट प्रस्तुत किया जाय। तृतीय चरण हेतु चयनित 21 समितियों का बैठक में अनुमोदन करते हुये अग्रिम कार्यवाही किये जाने का निर्देश दिया गया है। बैठक में संबंधित विभाग के तमाम अधिकारीगण उपस्थित रहे।