ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार की हुई मौत
https://www.shirazehind.com/2024/01/blog-post_70.html
शाहगंज, जौनपुर। आज़मगढ़ जनपद सीमा से सटे मलमलवा पुल के समीप बुधवार की रात ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। ट्रैक्टर लेकर चालक मौके से भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आजमगढ़ जनपद सीमा से सटे बिलारमऊ गांव निवासी मोहित विश्वकर्मा (25) पुत्र धन्नू बुधवार की देर रात अपनी बाइक से शाहगंज से घर वापस जा रहा था। आजमगढ़ मार्ग स्थित मलमलवा पुल के समीप मिट्टी लदी ट्रैक्टर की चपेट में आने मौके पर उसकी मौत हो गई। घटना के बाद चालक टैक्टर लेकर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आवश्यक कार्रवाई में जुटी है। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया।