पाकिस्तान से बांग्लादेश होकर आते थे नकली नोट

 

हिमांशु श्रीवास्तव

दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार मुस्तकीन ने बयान दिया था कि चिटगांव में हमारी मुलाकात ताजुद्दीन से हुई थी वह नकली भारतीय नोटों का काम करता था। उसने बताया कि पाकिस्तान बांग्लादेश में भारतीय नकली नोट भेजता है, जिसको हिंदुस्तान में भेजा जाता है। हूजी व अन्य संगठनों से जुड़े बांग्लादेशी एजेंटों की मदद ली जाती है। पाक व बांग्लादेश से जुड़े संगठन  नकली नोट भेजकर व विस्फोट कराकर भारत में आतंक फैलाना चाहते है।

हूजी व लश्कर के आतंकियों ने कराया विस्फोट,पाकिस्तान के जैश ए मोहम्मद ने की मदद
श्रमजीवी ट्रेन में बम विस्फोट करने वाले आतंकियों में सजायाफ्ता ओबैदुर्रहमान व पुलिस मुठभेड़ में मारा गया याहिया पाकिस्तान के लश्कर-ए-तैयबा आतंकी संगठन से जुड़े थे जबकि हिलाल,नफीकुल, कंचन उर्फ शरीफ डॉक्टर सईद, सजायाफ्ता रोनी उर्फ आलमगीर हूजी आतंकवादी संगठन से जुड़े थे।दोनों संगठनों के लोगों ने मिलकर यहां विस्फोट कराया। आतंकी जुड़वा भाई अनीसुल व मुहीबुल के बयान के मुताबिक पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद व आईएसआई इन लोगों की मदद करता था। लोगों को जेहाद के लिए तैयार रहने के लिए जिन ट्रेनर्स की मदद ली जाती थी, उनका सारा खर्च पाकिस्तान का आतंकी संगठन देता था। जिससे भविष्य में हिंदुस्तान में घटना को अंजाम दिया जा सके।

Related

डाक्टर 2415764654483153519

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item