पाकिस्तान से बांग्लादेश होकर आते थे नकली नोट
https://www.shirazehind.com/2024/01/blog-post_7.html
हिमांशु श्रीवास्तव
हूजी व लश्कर के आतंकियों ने कराया विस्फोट,पाकिस्तान के जैश ए मोहम्मद ने की मदद
श्रमजीवी ट्रेन में बम विस्फोट करने वाले आतंकियों में सजायाफ्ता ओबैदुर्रहमान व पुलिस मुठभेड़ में मारा गया याहिया पाकिस्तान के लश्कर-ए-तैयबा आतंकी संगठन से जुड़े थे जबकि हिलाल,नफीकुल, कंचन उर्फ शरीफ डॉक्टर सईद, सजायाफ्ता रोनी उर्फ आलमगीर हूजी आतंकवादी संगठन से जुड़े थे।दोनों संगठनों के लोगों ने मिलकर यहां विस्फोट कराया। आतंकी जुड़वा भाई अनीसुल व मुहीबुल के बयान के मुताबिक पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद व आईएसआई इन लोगों की मदद करता था। लोगों को जेहाद के लिए तैयार रहने के लिए जिन ट्रेनर्स की मदद ली जाती थी, उनका सारा खर्च पाकिस्तान का आतंकी संगठन देता था। जिससे भविष्य में हिंदुस्तान में घटना को अंजाम दिया जा सके।