केराकतवासियों ने रचा इतिहास, निकाली भव्य शोभायात्रा

भक्ति गीतों से माहौल हुआ राममय, चहुंओर लगा जयकारा
केराकत, जौनपुर। बीते 16 से 21 जनवरी तक स्थानीय नगर में आयोजित भजन—कीर्तन के समापन पर 22 जनवरी को भव्य शोभायात्रा निकाली गयी जो केराकत में इतिहास बन गया। समाजसेवी राजेश साहू 'राजू' के नेतृत्व में निकाली गयी भव्य शोभायात्रा की चहुंओर चर्चा की जा रही है।



इसके पहले अयोध्या में राम मन्दिर निर्माण के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर नगर में भजन—कीर्तन का आयोजन विभिन्न मोहल्लों में 16 से 21 जनवरी तक (सायं साढ़े 6 बजे से) लगातार चला। इसके बाद 22 जनवरी दिन सोमवार को नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गयी जिसका शुभारम्भ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रामजनम यादव ने केसरिया झण्डा दिखाकर किया। यह आयोजन केराकत के काली माता मन्दिर प्रांगण में हुआ जहां से निकली शोभायात्रा नगर के प्रमुख धार्मिक सहित सार्वजनिक स्थलों के अलावा संकट मोचन मन्दिर, नया चौराहा केराकत, काली जी तिराहा होते हुये कन्या पाठशाला के पास पहुंचकर समाप्त हो गयी।
शोभायात्रा में शामिल झांकी लोगों के लिये आकर्षण का केन्द्र रहा तो जगह—जगह लोगों ने शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया। वहीं भक्ति गीतों पर शोभायात्रा में शामिल लोगों के अलावा पूर्व क्षेत्रीय विधायक दिनेश चौधरी सहित तमाम लोग झूमते नजर आये। कार्यक्रम में गौरव डीजे परिवार का विशेष योगदान रहा जिसकी सभी लोग सराहना कर रहे हैं। शोभायात्रा में जय मां काली कीर्तन संघ केराकत, जय मां काली जागरण मंच केराकत, श्री रामलीला नाटक समिति केराकत, श्री भरत मिलाप समिति केराकत के पदाधिकारियों सहित हजारों महिला, पुरूष, युवा, बच्चे, युवतियां, वृद्ध आदि शामिल रहे।

Related

जौनपुर 9059959031829861026

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item