युवक का शव घर आते ही मचा कोहराम
https://www.shirazehind.com/2024/01/blog-post_691.html
रविवार को मड़ियाहूं के काजीपुर में हुई थी दुर्घटनासिरकोनी, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के बीरभानपुर गांव में उस समय कोहराम मच गया। जब सोमवार की शाम को 40 वर्षीय युवक भवानी शंकर यादव का शव पोस्टमार्टम के बाद घर लाया गया। शव के आते ही जहां परिवार में कोहराम मच गया। वहीं पत्नी रेखा यादव व परिवार के अन्य लोगों का करुण क्रंदन सुनकर वहां मौजूद सभी लोगों के आंखों से आंसू टपक पड़े।
विदित हो कि भवानी शंकर रविवार को गांव के युवक बृजेश यादव के साथ बाइक से मड़ियाहूं दवा लेने गया था। वहां से वापस आते समय देर शाम को मड़ियाहूं जलालपुर मार्ग पर काजीपुर के पास एक अन्य बाइक से जोरदार भिड़ंत हो गयी थी। इसमें भवानी शंकर गम्भीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें उपचार के लिए समीप के एक चिकित्सालय में लें जाया गया। जहां से उसे बीएचयू ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। वाराणसी ले जाते समय बाबतपुर के पास रास्ते मे ही उसकी मौत हो गयी। इसकी सूचना घर पर मिलते ही उनके परिवार वाले रोने विलखने लगे। रात में ही शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया जहां सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद उसका शव घर आया और त्रिमुहानी राजेपुर घाट पर उसका अंतिम संस्कार किया गया। मृतक के दो पुत्र क्रमशः सुधांशु यादव 13 वर्ष व दिव्यांशु यादव 9 वर्ष जहां लोगों को रोते बिलखते देख आवाक रहे। वहीं पत्नी रेखा की चीख—पुकार से माहौल पूरी तौर से गम्भीर नजर आया। लोगों के बीच यही चर्चा होती रही कि उसकी पत्नी व बच्चों के पहाड़ सरीखी जिंदगी अब कैसे बीतेगी।