बदलापुर पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार, देशी तमंचा व कारतूस बरामद
https://www.shirazehind.com/2024/01/blog-post_680.html
बदलापुर, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल शर्मा के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों/वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में शैलेन्द्र सिंह अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के दिशा निर्देशन व क्षेत्राधिकारी बदलापुर अरविन्द वर्मा के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष बदलापुर संतोष पाठक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अभियुक्त धीरज यादव पुत्र हरि प्रसाद यादव निवासी ग्राम सोनपुर बघारा थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ को धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत पकड़कर चालान न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष संतोष पाठक के अलावा हे0का0 प्रवीण मिश्रा, का0 शशि चौहान, का0 इन्द्रराज विश्वकर्मा, का0 अरविन्द प्रजापति शामिल रहे।