श्रद्धा—भक्ति के साथ पूजित अक्षत कलश यात्रा में शामिल हुये लोग
https://www.shirazehind.com/2024/01/blog-post_673.html
जय श्रीराम के जयघोष से वातावरण हुआ भक्तिमयसुइथाकला, जौनपुर। श्रीरामजन्म भूमि प्राण प्रतिष्ठा अभियान के तत्वावधान में सोमवार को पूजित अक्षत कलश यात्रा निकाली गयी। कलश यात्रा कार्यक्रम का शुभारंभ ऊंचगांव स्थित मन्दिर से प्रारम्भ हुआ। राम जानकी लक्ष्मण एवं हनुमान जी की दिव्य झांकी के साथ जय श्रीराम का जय उद्घोष करते भारी संख्या में लोग पूजित अक्षत ग्रहण किये।
अक्षत एवं पत्रक वितरण के दौरान प्रमुख प्रतिनिधि डाॅ. उमेश चन्द्र तिवारी ने ग्रामवासियों से आग्रह करते हुए कहा कि 22 जनवरी को स्थानीय हनुमान मन्दिर में प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण देखा जायेगा तथा प्राण प्रतिष्ठा के उपरान्त गांव में आयोजित वृहद भंडारे में सभी रामभक्त पुण्य के भागी बने।
इस अवसर पर संघ के डा. सुरेश, खण्ड कार्यवाह राम सागर, जगदीश प्रसाद सन्त, ब्लाक प्रमुख विद्या तिवारी, प्रधान राजेन्द्र प्रसाद तिवारी, चन्द्रभूषण सिंह, शिव कुमार, सुनील सिंह, जयशंकर, विनोद पाण्डेय, अमरजीत मिश्र, दानपति पाण्डेय, राजेश, जयकरन, सौरभ, मुकेश, रामजीत सिंह, संतोष सिंह, रामू मौर्य सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।