प्रयाप्त मात्रा में उपलब्ध है डीजल पेट्रोलः जिला प्रशासन

जौनपुर। वाहन चालको के हड़ताल से जरूरी सामानों की किल्लत शुरू हो गयी है जिसके कारण खाने पीने के सामानों की कीमते आसमान छूने लगी है वही वाहनो में तेल भरवाने के लिए पेट्रोल पम्पों पर गाड़ियों ताता लग गया है। डीजल पेट्रोल के लिए हो रही महामारी को देखते हुए जिला प्रशासन जनपद वासियों से दावा किया है कि इंधन की कोई कमी नही है। 

 

जिलापूर्ति अधिकारी ने अवगत कराया है कि जनपद में पेट्रोल डीजल की पर्याप्त उपलब्धता है, मांग के सापेक्ष सप्लाई हो रही है। गत माह दिसंबर 2023 में तेल कंपनियां एचपीसीएल, बीपीसीएल तथा आइओसीएल के सभी पेट्रोल पंपों पर जनपद में प्रतिदिन की औसत खपत पेट्रोल की 277 किलो लीटर तथा डीजल की 425 किलो लीटर थी। पेट्रोल की सप्लाई 8312 किलो लीटर तथा डीजल की आपूर्ति 13502 लीटर था जिसके अंतर्गत सप्लाई तथा मांग लगभग बराबर थी। 2 जनवरी 2024 को भी पेट्रोल की आपूर्ति 90 किलोलीटर तथा डीजल की आपूर्ति 136 किलोलीटर रही है और प्रारंभिक स्टॉक भी 1960 किलोलीटर तथा डीजल की 3550 किलोलीटर वर्तमान में है तथा कोई भी पेट्रोल पंप वर्तमान में ड्राई नहीं है लगभग मांग तथा आपूर्ति दोनों बराबर है। जनपद में पेट्रोल अथवा डीजल की कोई कमी प्रतीत नही हो रही है।

Related

डाक्टर 5908788661224618365

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item