सुबह हुई बूंदाबांदी से गलन में इजाफा
https://www.shirazehind.com/2024/01/blog-post_66.html
जौनपुर। बुधवार की सुबह मछलीशहर तहसील क्षेत्र में भोर में बादलों की गड़गड़ाहट के साथ हुई बूंदाबांदी से गलन में इजाफा हो गया है। सर्द पछुआ हवाओं के चलते सर्दी का सितम अपने चरम की ओर है। सड़कें की कीचड़ से चिपचिपी हो गई हैं। बहुत जरूरी होने पर ही लोग सड़कों पर निकल रहे हैं। ग्रामीण इलाकों में लोग अलाव जलाकर दुबके हुए हैं। आसमान में बादल छाए हुए हैं। सुबह नौ बजे तक रुक रुक कर बूंदाबांदी का सिलसिला जारी है।