कुहरे और गलन से आलू की खेती हो रही प्रभावित
https://www.shirazehind.com/2024/01/blog-post_646.html
जौनपुर। भीषण ठंड और गलन का क्रम बुधवार को भी जारी रहा। पूरे दिन सूर्य भगवान के दर्शन नहीं हुये लोग अलाव से चिपके रहे।ठंड का असर अब फसलों पर भी दिखाई देने लगा है।
पिछले दो तीन सप्ताह से भीषण ठंड और गलन के बीच कुहरे के साथ बादलों के आसमान में छाए रहने से आलू की फसल को सबसे अधिक नुकसान हो रहा है। आलू की फसल में पिछेती झुलसा रोग के बचाव के लिए जिन किसानों ने दवा का छिड़काव नहीं किया हैं उनकी आलू की फसल बर्बाद हो जा रही है।यह विकास खंड मछलीशहर के गांव बामी का दृश्य है जहां किसान कुहरे की मार से आलू की नष्ट फसल को देख रहा है। भीषण गलन के चलते किसानों को गेहूं की सिंचाई करने में दिक्कत हो रही है।कुहरे और ठंड का असर सरसों,अरहर और मटर की फसल को भी दुष्प्रभावित कर रहा है।