भारत संकल्प यात्रा तहत कई ग्रामो में हुआ कार्यक्रम

 जौनपुर। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जनपद के विकासखंड बक्सा के ग्राम पंचायत अर्धपुर और सुजियामऊ, विकासखंड मडियाहू के ग्राम पंचायत हरदुआ, पूरवा और कूढा, विकासखंड जलालपुर के ग्राम पंचायत मेघपुर, विकासखंड खुटहन के ग्राम पंचायत पिलकिछा, धमौर,  नगहटी, आहरपुर और जमुनिया, विकासखंड करंजाकला के ग्राम पंचायत लाडलेपुर, नदियापरा, विकासखंड सुजानगंज में दान, कनौली, कन्हापुर और करौरा, विकासखंड रामपुर के ग्राम पंचायत कठौतिया और पृथ्वीपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।      

  आज स्वास्थ्य शिविर में कुल 320321 लोगों की जांच की गयी जिसमें 123994 लोगो की टी.बी. की जांच की गयी। 2677 सिकल सेल एनीमिया की जांच की गयी, पीएम उज्ज्वला योजना के 3452 नये व्यक्तियों का नामांकन किया गया। 763797 लोगों ने देश को विकसित बनाने का संकल्प लिया। बायोमैट्रिक प्रमाणीकरण, पीएम किसान योजना में नया पंजीकरण, ई-के0वाई0सी0 की सुविधाओं से ग्रामवासियों को आच्छादित किया गया।

             सहकारिता विभाग के अन्तर्गत ग्रामीणों को सहकारी समिति का सदस्य बनाकर प्रमाण पत्र देते हुए उन्हें लाभान्वित किया गया। रासायनिक उर्वरकों के वैकल्पिक उर्वरकों जैसे ड्रोन के माध्यम से नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी के प्रयोग का प्रदर्शन व प्रचार-प्रसार किया गया।
            कृषि विभाग द्वारा जागरूकता स्टॉल लगाते हुए विभिन्न कृषि, कृषक आधारित योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को प्रोत्साहित किया गया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत प्रमाण पत्र वितरित किया गया। कृषि विभाग द्वारा मृदा परीक्षण, प्राकृतिक खेती, श्रीअन्न/मिलट्स की उपयोगिता, स्थानीय कृषि उत्पादन संगठनों के उत्पादन के प्रति प्रदर्शनी रबी अभियान के अन्तर्गत प्रगतिशील कृषकों द्वारा उच्च उत्पादकता प्राप्त करने हेतु संवाद कार्यक्रम किया गया।
             स्वास्थ्य विभाग के अन्तर्गत स्टॉल के माध्यम से चिकित्सा परीक्षण एवं आयुष्मान कार्ड वितरण किया गया। पशुपालन विभाग के स्टॉल के अन्तर्गत पशुओं सामयिक टीकाकरण व रोगों के बारे में कृषकों को जागरूक किया गया। आपूर्ति एवं विपणन विभाग के स्टॉल के अन्तर्गत पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गतन निःशुल्क राशन एवं पीएम उज्ज्वला योजना पर प्रकाश डाला गया।

Related

जौनपुर 3267305879222207161

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item