विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मायके वालों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप

गौराबादशाहपुर (जौनपुर) गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के चौकी धरसंड गांव में बुधवार को एक विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर में पड़ा मिला। सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए थाने पर तहरीर दी है।

 आजमगढ़ जनपद के बरदह थाना क्षेत्र के बडगहन गांव निवासी लालमन की पुत्री वंदना की शादी जय सिंह पुत्र रंजीत निवासी चौकी धरसंड थाना गौरा बादशाहपुर के साथ सन 2013 में हुई थी। तहरीर में मृतका के पिता लालमन ने आरोप लगाया है कि उसकी पुत्री को दहेज के लिए शारीरिक मानसिक रूप से हमेशा प्रताड़ित किया जाता था। प्रताड़ित करने वालों में उसका देवरा अमर सिंह, सास भुनगा देवी तथा ससुर रामजीत शामिल रहते थे, जब कि उसका पति जय सिंह मलेशिया रहता था, और वह फोन पर भी उसकी बेटी को बराबर प्रताड़ित करता रहता था। बुधवार को पड़ोसियों द्वारा सूचना मिली कि आपकी पुत्री को कुछ हुआ है जिस पर वह भाग कर जब उसके ससुराल पहुंचे तो उसकी बेटी का शव जमीन पर पड़ा हुआ था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। इस संदर्भ में पूछे जाने पर थाना अध्यक्ष विनय कुमार मिश्रा ने बताया कि घटना की तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर उचित कार्यवाही की जाएगी।

Related

धर्म दर्शन 7955434761831694802

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item