यू डाइस फीडिंग में लायें तेजी: बीईओ

सिरकोनी, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के बाकराबाद स्थित बीआरसी पर शुक्रवार को बीईओ अमरेश सिंह ने मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रबन्धकों के साथ बैठक किया जहां यू डाइस फीडिंग में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी श्री सिंह ने बताया कि 20 ऐसे विद्यालयों को नाम बताया जिसमें यू डाइस फीडिंग का काम बहुत ही धीरे गति से हो रहा है। उन्होंने  अगर समय से यू डाइस प्रोफाइल कंप्लीट नहीं की जाती तो उन विद्यालयों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। स्कूल प्रबंधकों ने एक स्वर में कहा कि निजी विद्यालय चलाना एक टेढ़ी खीर हो गई है जिसमें सरकार द्वारा कोई भी न अनुदान दिया जाता है और न ही किसी प्रकार की सहायता की जाती है। इसके उत्तर में खंड शिक्षा अधिकारी अमरेश सिंह ने कहा कि शासन स्तर पर आप लोगों की समस्याओं का हल निकालने के लिए कार्यवाही चल रही है।

इस अवसर पर प्रबंधक विनय श्रीवास्तव, राजन खान, विमल दुबे, अवधेश प्रजापति, रीना सिंह, साहब लाल मौर्या, बुद्धि लाल यादव, अशोक विश्वकर्मा, दिलीप गुप्ता, अमर बहादुर, आनंद प्रकाश, साहब लाल यादव, रामेश्वर निषाद सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Related

जौनपुर 2786528966715677263

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item