हर्षोल्लास के साथ हुआ झण्डोत्तोलन
जौनपुरः राजा श्रीकृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जौनपुर में 26 जनवरी 2024 को गणतन्त्र दिवस के अवसर पर महाविद्यलाय के प्राचार्य प्रो0 (डाॅ0) शम्भू राम द्वारा तिरंगे झण्डे को फहरा कर गणतन्त्र दिवस का कार्यक्रम मनाया गया।
झण्डारोहण के पश्चात समस्त शिक्षणेत्तर एवं गैरशिक्षेणत्तर कर्मचारियांे द्वारा राष्ट्रगान पूर्ण हुआ एवं महाविद्यलय के संस्थापक राजा स्व0 यादवेन्द्र दत्त दूबे जी की प्रतिमा पर माल्र्यापण किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य जी ने अपने संबोधन में गणतन्त्र दिवस पर संविधान को याद किया व अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहने व ईमानदारी से निर्वहन करने संकल्प लिया।
इस अवसर पर प्रो0 मयानन्द उपाध्याय, प्रो0 अवधेश द्विवेदी, प्रो0, ज्योत्सना श्रीवास्तव, प्रो0 अनामिका सिंह, प्रो0 सुधा सिंह, डाॅ0 आशीष कुमार शुुक्ला, डाॅ0 विजय प्रताप तिवारी, डाॅ0 मनोज कुमार वत्स, डाॅ0 सुनीता गुप्ता, डाॅ0 राजकुमार यादव, डाॅ0 अजय मिश्रा, डाॅ0 रमेशचन्द्र सोनी, डाॅ0 रामानन्द अग्रहरि, डाॅ0 यदुबंश कुमार, डाॅ0 देवमणि दूबे, डाॅ0 मनोज पाठक, डाॅ0 सुधाकर शुक्ला, डाॅ0 ओमप्रकाश दूबे, डाॅ0 चन्द्राम्बुज कश्यप, डाॅ0 रजनीकान्त द्विवेदी, डाॅ0 गंगाधर शुक्ला, ओमप्रकाश, अनिल यादव, परमजीत विश्वकर्मा, अमित मिश्रा सहित समस्त शिक्षक एवं कर्मचारी व छात्र/छात्राएं उपस्थि रहें।