सरकारी अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में दवा न उपलब्ध होने की शिकायत
https://www.shirazehind.com/2024/01/blog-post_55.html
राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन ने जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापनजौनपुर। राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश सचिव एवं जिलाध्यक्ष विनय जायसवाल ने बताया कि जौनपुर सहित उत्तर प्रदेश के समस्त जिलों के सरकारी अस्पतालों में दवाएं अत्यधिक मात्रा में उपलब्ध न होने के कारण मरीजों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। कुछ दवाएं अस्पताल से तो मिल जाती है लेकिन अत्यधिक मात्रा में दवाएं मरीजों को बाहर के मेडिकल स्टोर से खरीदनी पड़ती है जो काफी महंगी होती है जिसे लेने में सक्षम नहीं होते। मरीज यह सोचकर सरकारी अस्पतालों मे आते हैं कि उन्हें हर रोगों की दवा अस्पतालों में मिल जाएगी लेकिन ऐसा होता नहीं है। इस विषय में राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन ने अवगत कराया कि संगठन के अन्य लोगों ने कहा कि आशा करते हैं कि सरकार द्वारा इस पर जल्द से जल्द कार्रवाई होगी। ज्ञापन देने वालों में मोती लाल सोनी जिला महासचिव, प्रदीप उपाध्याय जिला प्रवक्ता. अंकित मौर्य जिला मंत्री, अभिषेक उपाध्याय, विनोद शर्मा, मुन्ना यादव, सौरभ गुप्ता, विजय अग्रवाल आदि प्रमुख रहे।