ई—लाटरी से हुआ कृषकों का चयन
https://www.shirazehind.com/2024/01/blog-post_516.html
जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज झा की अध्यक्षता में कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत विभागीय पोर्टल के माध्यम से कृषि यन्त्र हेतु बुकिंग कराने वाले कृषकों को यन्त्र वितरण हेतु ई-लाटरी द्वारा चयन किया गया। 116 किसानों का चयन रोटावेटर, 15 किसान हैरो, 13 पैडी/मल्टीक्रापथ्रेसर, 15 लेजर लैण्डलेवलर एवं 7 किसानों का चयन मिनी राइस मिल के लिये किया गया है। चयन की अगली कड़ी मे 12 जनवरी को 27 कस्टम हायरिंग सेन्टर, 3 कम्बाईन हार्वेस्टर, 5 स्माल गोदाम एवं 2 चेप कटर मानवरहित का चयन किया जाना है।