जनक कुमारी इंटर कालेज में विवेकानन्द जयन्ती पर हुई प्रतियोगिता

जौनपुर। जेसीआई जौनपुर ने राष्ट्रीय युवा दिवस पर स्वामी विवेकानंद जी की जयंती की पूर्व संध्या पर जनक कुमारी इंटर कालेज हुसेनाबाद में स्कूली बच्चों के बीच विवेकानन्द जी के जीवन पर निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसकी अध्यक्षता संस्थाध्यक्ष आशुतोष जायसवाल ने किया। प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम रिया यादव, द्वितीय खुशी कनौजिया एवं तृतीय अबू हाजमा आये। निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम अब्बू हाजमा, द्वितीय सुदीप विश्वकर्मा, तृतीय रिया यादव आये। 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में यातायात निरीक्षक जी.डी. शुक्ला ने कहा कि बेटियां ही हमारे देश की शान हैं। उन्होंने संस्कार संकल्प सम्बोधन के राह पर चलकर सफलता पर पहुंचने की बात कही। निवर्तमान अध्यक्ष दिलीप सिंह ने कहा कि हम सबको स्वामी विवेकानंद जी के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। वर्तमान अध्यक्ष आशुतोष जायसवाल ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि बच्चे पढ़ते तो हैं किंतु खेल का मैदान भूल गए हैं।
 बच्चों को अपना ज्यादातर समय मोबाइल पर गेम खेलने पर व्यतीत करते हैं। उन्हें बच्चों से अपील किया कि सभी पढ़ाई के साथ आउटडोर गेम में अपनी रुचि बढ़ायें। इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक विपनेश श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष रमेश श्रीवास्तव, प्रदीप सिंह, अभिषेक बैंकर, अजय गुप्ता आदि उपस्थित रहे। प्रतियोगिता का संचालन अंजनी प्रजापति ने किया। अन्त में कार्यक्रम संयोजक सतीश जायसवाल ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

Related

जौनपुर 1990027516555033008

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item