रामलीला समिति ने भजन—कीर्तन करके बांटा प्रसाद
https://www.shirazehind.com/2024/01/blog-post_451.html
सिरकोनी, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के कबूलपुर बाजार के चौरा माता मंदिर पर सोमवार को अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर श्री दया नारायण लीला समिति के तत्वावधान में समिति के अध्यक्ष योगेश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में भजन कीर्तन कर बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।उधर कल्याणपुर के जोगीबीर बाबा मंदिर पर संत अतवारु गिरी की देख—रेख में, महरुपुर के हनुमान जी के मंदिर पर पूर्व सांसद डॉ कृष्ण प्रताप सिंह, इं. शिवेंद्र प्रताप सिंह ने वीरभानपुर शिव मंदिर, हुसेपुर चौरा माता मंदिर, जफराबाद थाना प्रांगण के हनुमान जी के मंदिर, जमैथा के परमहंस आश्रम, राजेपुर रामेश्वरम, जगदीशपुर शिव मंदिर एवं बहरीपुर चौराहा माता मंदिर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मंदिर रासीपुर के साई बाबा मंदिर, धनेजा के नरई बीर बाबा मंदिर, सिरकोनी के पटैला महादेव मंदिर सहित अन्य कई मंदिरों पर भण्डारे और प्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजित हुआ।
जफराबाद थाना प्रभारी सुरेंद्र नाथ सिंह, एसआई धनंजय राय मय फोर्स चक्रमण करते रहे। इस मौके पर अनिल पाठक, सुरेंद्र यादव, संजय यादव, मुकेश जायसवाल, शरद यादव, पिंटू श्रीवास्तव, पिंटू प्रजापति, राजेश यादव, डॉ विनय प्रजापति, पंकज जायसवाल, बहादुर यादव, गुड्डू जायसवाल, अंकित श्रीवास्तव, मिताई जायसवाल, होरी लाल जायसवाल, साहब लाल यादव, डॉ दिनेश सिंह, ग्राम प्रधान वीरेंद्र सिंह चौहान, गप्पू आदि मौजूद रहे।