डिप्टी सीएम ने सास्वत यादव और सुयश यादव को किया सम्मानित
मछलीशहर, जौनपुर। मुंबई में आयोजित सेमिनार में अल्मुनियम उत्पादन के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वाली कंपनी आर वाय के निदेशक इंजिनियर सास्वत यादव एवं सुयश यादव क़ो मुंबई प्रदेश के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने सम्मानित किया। इस कंपनी का अटल सेतु के निर्माण में विशिष्ट योगदान रहा है। यह कंपनी अंबरनाथ (ठाने) मे अपनी विशिष्टता और गुणवत्ता हेतु पहचानी जाती है।आपको बता दे कि क्षेत्र के जमालपुर निवासी व वरिष्ठ आईएएस अधिकारी रहे स्व.गंगादीन यादव के सुपुत्र सास्वत यादव एवं उद्योजक व भवन निर्माता राजेश यादव के सुपुत्र सुयश यादव सम्मानित होने पर सांसद सीमा द्विवेदी, उत्तर प्रदेश सरकार मे मंत्री गिरीश यादव, विधायक रमेश सिंह, पूर्वमंत्री जगदीश सोनकर, पूर्व विधायक सुषमा पटेल, मछलीशहर क्षेत्र पंचायत के प्रमुख गोपेश यादव,अनिल नरेंद्र उपाध्याय,भाजपा नेता पूर्व पार्षद जालिंदर पाटिल, दिनेश दुबे,श्रीधर मिश्रा,भरत तिवारी,आई पी मिश्रा, शेषमणि यादव, बालकृष्ण मिश्र,समेत सैकड़ो लोगो ने शुभकामनाए दी है।
Very good
जवाब देंहटाएं