प्राइमरी स्कूल की शिक्षिका द्वारा गाया रामगीत हो रहा वायरल
जौनपुर। भगवान श्री राम के अयोध्या आगमन के अवसर पर संपूर्ण भारत जय श्री राम के उद्घोषों तथा भजन से गुंजायमान हो गया है इसी क्रम में जनपद जौनपुर की
राज्य पुरस्कार और मिशन शक्ति पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका श्रीमती प्रीति श्रीवास्तव ने अपनी स्वर्गीय मां श्रीमती पुष्पा श्रीवास्तव की स्मृति में उन्हे समर्पित किया है यह रामगीत।
अयोध्या में रामलला की पावन मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा के शुभअवसर पर गाए गए इस रामगीत की खास बात यह है कि इसे शिक्षिका ने स्वयं लिखा और गाया है साथ ही धुन भी स्वयं ही तैयार की है । प्रीति श्रीवास्तव जनपद में अपने उत्कृष्ट कार्यों और नवाचारों के लिए विशेष रूप से जानी जाती हैं। शिक्षिका के द्वारा गाए गए इस गीत को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल जी समेत आम जनमानस ने भी सराहा है साथ ही बहुत तेजी से यह गीत लोकप्रिय हो रहा है।
पूरा गीत इस लिंक पर जाकर एक बार जरूर सुने
वायरल रामगीत
https://youtu.be/fImhcFn5Hg4?si=qnKV1b7TEmbnK-0_
कोटि कोटि शुभकामनाएं.!! 💐💐
जवाब देंहटाएंनवीन कुमार
हटाएं