यूपी का एक बुजुर्ग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मानता इष्टदेव


 पीएम से मिलने के लिए आधा दर्जन डायरियों में जप डाला मोदी नाम की माला  

लखनऊ ।  उत्तर प्रदेश का 69 वर्षीय बुजुर्ग प्रधानमंत्री मोदी के कार्य से इतना प्रभावित हुआ कि वह मोदी को अपना भगवान मानने लगा है , मोदी जी से मिलने के लिए उसने छह डायरियों में 9 लाख , 9 हजार बार नरेंद्र मोदी लिख डाला।  डायरियों में मोदी नाम की माला जपने के पीछे बुजुर्ग ने बताया कि जबसे देश के प्रधानमंत्री मोदी जी हुए उसके बाद वे भगवान राम के मंदिर का निर्माण , कश्मीर से धारा 370 हटाया गया साथ ही गरीबो मजलूमों के मसीहा बने हुए है , वे पीएम नहीं मेरे लिए इष्टदेव है। यह बुजुर्ग अमेठी जिले के निवासी है। 

अमेठी जनपद के कोतवाली क्षेत्र बाबा बालक दास कुटी के निवासी 69 वर्षीय शत्रुधन बरनवाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा अपने कार्यकाल में धारा  370 हटाने , राम मंदिर देश हित के लिए किये गए कार्यो से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के से प्रभावित हो कर शत्रुधन बरनवाल ने 6 डायरियों में 9 लाख 9 हजार बार नरेंद्र मोदी लिख डाला वही इनका मानना है 9 अंक नरेंद्र मोदी के लिए शुभ है इसी लिए लिखा है। वही प्रधानमंत्री ने जिस तरह अपने देश के लिए जो भी काम किया है इस तरह का काम कोई नही कर सकता है। हमारे देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी देव तुल्य है। मै उनके व्यक्तिव से बहुत प्रभावित हुँ उन्होंने देश के लिए और समाज के लिए और धर्म के लिए जो कार्य कर रहे है उससे मैं प्रभावित हुँ उन्होंने जिस तरह राम मंदिर का निर्माण करा रहे है और जिसका प्राण प्रतिष्ठा का समय भी आ रहा है और उसमें वो शामिल भी हो रहे हैं ऐसे में मैं अपने देश के प्रधानमंत्री को हृदय से चाहता हूं वही शत्रु धन ने बताया कि एक बार हमारी मुलाकात प्रधान मंत्री से हो जाए तो जीवन धन्य हो जाएगा मेरा स्वार्थ ये है। की मैं मोदी जी से मिल कर उनको छूना चाहता हूं। ये हमारी प्रधानमंत्री जी से मिलने की अंतिम इच्छा है। 

Related

जौनपुर 2735959923322511897

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item