प्रबंध अध्ययन संकाय में सख्त निगरानी में परीक्षा शुरू

 


जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर में सोमवार से विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं आईबीएम केंद्र में शुरू हो गई है। सत्र 2023-24 की परीक्षा में एम.बी.ए., एम.बी.ए.(एग्री बिजनेस), एम.बी.ए.(ई-कॉमर्स), एम.बी.ए.(बिजनेस इकोनॉमिक्स), एम.बी.ए.(फाइनेंस और कंट्रोल), एम.बी.ए.(एचआरडी) तथा बीकॉम (ऑनर्स) के  लगभग 378 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा 05 फरवरी तक दोनों पालियों में संपादित की जाएगी। प्रथम पाली पूर्वाह्न दस बजे से एक बजे तक तथा द्वितीय पाली अपराहन दो से पांच तक कराई जाएगी। आईबीएम केंद्र केन्द्राध्यक्ष प्रो. अजय द्विवेदी ने बताया कि सेमेस्टर परीक्षा की समय-सारणी पहले ही छात्र-छात्राओं में सर्कुलेट (जारी) कर दी गई थी तथा विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर भी अपलोड कर दी गयी है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रबंध अध्ययन संकाय की समस्त परीक्षा की आईबीएम केंद्र पर ही है जिसमें पजीकृत छात्राएं अपने-अपने संकाय में परीक्षा देंगे।

सहायक केन्द्राध्यक्ष डॉ० परमेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि परीक्षाओं को नकल विहीन कराने की समुचित व्यवस्था की गयी है। प्रवेश के समय छात्र-छात्राओं की गहन तलाशी ली जा रही है तथा यह हिदायत दी गई है कि किसी भी प्रकार नकल सामग्री व इलेक्ट्रॉनिक गैजेट पूर्णतया प्रतिबंधित है। साथ ही साथ उड़ाका दल की भी व्यवस्था की गयी है। 

Related

डाक्टर 2228491337050082929

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item