सुईथाकला के चिकित्साधिकारी पद मुक्त, सोधी के खिलाफ शासन को सीएमओ ने लिखा पत्र
के मौजूद न रहने पर जिला प्रशासन ने गम्भीरता से लिया है । जिलाधिकारी के निर्देश पर सीएमओ ने लापरवाही मिलने पर उनके ख़िलाफ़ शासन से कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है । मामले की सूचना पर राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव को वहां पहुँचने पर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई थी ।
सीएमओ ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहगंज पर 9.30 बजे तक चिकित्सा अधिकारियों की अनुपस्थिति, जांच एवं एक्स-रे बाहर से कराए जाने की सूचना थी,इसी आधार पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर लक्ष्मी सिंह द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहगंज के अधीक्षक से स्पष्टीकरण मांगा गया। प्राप्त स्पष्टीकरण के आधार पर कार्य में शिथिलता बरतने के लिए अधीक्षक शाहगंज को चेतावनी जारी किया गया तथा भविष्य में उपरोक्त की पुनरावृत्ति होने पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी गई।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि ठंड के सीजन में 10.00 बजे से सायं 4.00 बजे तक ओपीडी किए जाने का शासनादेश है। इसी प्रकार समाचार पत्र में प्रकाशित खबर, जिसमें लिखा गया था कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुईथाकला पर 10.30 बजे तक कोई चिकित्सा अधिकारी एवं फार्मासिस्ट को छोड़कर अन्य स्टाफ मौजूद नहीं था तथा यही स्थिति आए दिन रहती है, उपरोक्त खबर का गंभीरता पूर्वक संज्ञान लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अधीक्षक से स्पष्टीकरण मांगा। स्पष्टीकरण संतोषजनक न होने पर तत्काल प्रभाव से उन्हें पद मुक्त कर दिया तथा सामुदायिक स्वास्थ्य स्वास्थ्य केंद्र सुईथाकला का समस्त वित्तीय एवं प्रशासनिक कार्य प्रभार तात्कालिक रूप से डॉक्टर राजीव कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिया गया।