बलिदानियों के दिखाए गए मार्ग पर चलकर हम सब इस देश को मजबूत करने का प्रयास कर रहे हैं
https://www.shirazehind.com/2024/01/blog-post_334.html
जौनपुर। जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष फैसल हसन तबरेज के नेतृत्व में ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न हुआ। ध्वजारोहण के उपरांत बैठक को संबोधित करते हुए फैसल हसन तबरेज ने कहा की हिंदुस्तान ने बलिदानियों के दिखाए गए मार्ग पर चलकर हम सब इस देश को मजबूत करने का प्रयास कर रहे हैं , मगर कुछ लोगों द्वारा हिंदुस्तान को सांप्रदायिक रंग देकर विकास के मार्ग को रोक कर धर्म के नाम पर देश को बांटने का प्रयास किया जा रहा है।
मगर हम सबको अपने पूर्वजों की दिखाए गए मार्ग पर चलना है और इस देश की एकता और अखंडता को मजबूत करके सांप्रदायिक तत्वों को शिकायत देने की जरूरत है।
उक्त बैठक में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव पंकज सोनकर, सचिव सत्यवीर सिंह, किसान मोर्चा के प्रदेश महासचिव राकेश सिंह डब्बू , कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र विक्रम सिंह बाबा, राकेश उपाध्याय जिला महासचिव , शहर अध्यक्ष जिला विशाल सिंह हुकुम, नीरज राय ,विनय तिवारी, अनिल दुबे आजाद ,अनिल सोनकर, नितेश सिंह ,अली अंसारी सबल , आदिल इकबाल सहित कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।