बीजेपी के सुशासन देखकर जनता ने विपक्ष को नकारा: गिरीश चन्द्र यादव
पोरईकला में आधा दर्जन गांव के लाभार्थियों को दिया गया कम्बल
खेतासराय(जौनपुर) क्षेत्र के ग्राम पोरई कलाँ में सूबे के स्वतन्त्र प्रभार राज्य मंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने ग्राम शाहापुर,तारगहना,पोरई खुर्द,पोरईकलाँ,जमदहां,भदैला गावों के लोगों को कम्बल का वितरण किया। इस हांड कपा देने वाली ठण्ड में प्रशासन की तरफ़ से मिले कम्बल पाकर लोगों ने राहत की सांस ली ।
इस मौके पर आयोजित सभा मे बोलते हुए श्री यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर जगह जगह अलाव की व्यवस्था तथा कम्बल वितरण कर रहा हूँ। बीजेपी सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओ से सभी लोग लाभांवित हो रहे है । सभी के प्यार और आशीर्वाद से दोबारा मंत्री बना हूँ । विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि जो राम का नही हुआ, जनता ने उन्हें नकार दिया ।
इस अवसर पर बीडीओ जितेंद्र सिंह,नायब तहसीलदार शैलेन्द्र कुमार,मंत्री प्रतिनिधि अजय सिंह, गजेंद्र पाण्डेय,धर्मेंद्र मिश्र,उपेंद्र नाथ मिश्र, जगदम्बा पांडेय,मनीष गुप्ता, प्रधान प्रतिनिधि फिरतू यादव समेत भारी संख्या में लाभार्थी मौज रहें।