मोहम्मद हसन एवं अमेठी ने मैच जीत करके अगले चक्र में किया प्रवेश
जौनपुर। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के बैनर तले उमानाथ सिंह स्टेडियम में चल रहे मैच में बुधवार को दो मैच खेले गये। पहला मैच मोहम्मद हसन क्रिकेट एकेडमी व फ्यूचर स्टार एकेडमी के बीच हुआ। टॉस मोहम्मद हसन ने जीता और बैटिंग करने का निर्णय लिया। फ्यूचर स्टार के अनुज यादव की सधी गेंदबाजी 11 पर 4 विकेट के आगे मात्र सैनी ही टिक करके 29 रनों के सहारे मोहम्मद हसन ने 96 रन बनाया।
उत्तर में फ्यूचर स्टार की बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन से मात्र 57 रनों पर आल आउट हो गयी। इस प्रकार मोहम्मद हसन ने 39 रनों से मैच जीत लिया। दूसरा मैच पंकज क्रिकेट एकेडमी शाहगंज व अमेठी जिला संघ के बीच खेला गया। टॉस पंकज क्रिकेट एकेडमी ने जीता और पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। पंकज एकेडमी ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट पर 153 रन बनाया जिसमें सर्वाधिक फरान हक व रवि यादव ने क्रमशः 31—31 रनों का योगदान दिया। अमेठी के लिए आशुतोष मिश्र ने सर्वाधिक 4 विकेट हासिल किया। जवाब में 153 रनों का पीछा करते हुए अमेठी ने अंतिम ओवर में दो विकेट से मैच जीत लिया। अमेठी से अमन चतुर्वेदी ने सर्वाधिक 37 रन बनाया। मैच के अंपायर रानू सिंह, संकेत यादव, मैच रेफरी अनिल अस्थाना, स्कोर अंकित गुप्ता, अलंकृत यादव रहे।