विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन
https://www.shirazehind.com/2024/01/blog-post_27.html
रामपुर, जौनपुर। स्थानीय विकास खंड क्षेत्र के ग्रामसभा परानपुर व जीतापुर में संयुक्त रुप से विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन जीतापुर गांव के जूनियर हाईस्कूल के पास खंड विकास अधिकारी रिचा सिंह की अगुवाई में हुआ। मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व विधायक सुषमा पटेल उपस्थित रहीं जिन्होंने उपस्थित जनमानस को संबोधित करते हुए केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में बताया। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित मण्डल अध्यक्ष देवीशंकर दुबे ने भी लोगों को संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन एडीओ एजी कृषि विभाग जय प्रकाश गुप्ता ने किया। अन्त में उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, आयुष्मान योजना समेत अन्य योजना के लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र दिया गया। इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष शिवशंकर गुप्ता, शरद उपाध्याय, महामंत्री रमेश दुबे, उपाध्यक्ष रोहित यादव, सेक्टर संयोजक पन्ना लाल पटेल, सेक्रेटरी अभय सरोज, पूर्व प्रधान श्यामधर मिश्र, ग्राम प्रधान लालजी शर्मा, बड़े लाल पटेल सहित कृषि, स्वास्थ्य ग्राम विकास सहित तमाम विभागों के कई अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।