गोमती नदी में महिला की लाश मिलने से फैली सनसनी

बीबीपुर गांव की महिला का बेलाव घाट के पास मिला शव

सिरकोनी, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के बीबीपुर निवासी गोमती नदी में सखोई गांव के पास सोमवार की दोपहर को 25 वर्षीय महिला की लाश मिलने से हड़कम्प मच गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई। लाश की जानकारी होने पर क्षेत्र में सनसनी मच गयी। 
जानकारी के अनुसार सखोई गांव का कोई व्यक्ति नदी के किनारे गया था। उसने नदी में सखोई गांव के तट पर एक महिला की लाश देखा।लाश देखने के बाद वह शोर मचाया। तब तक कुछ और लोग वहाँ जमा हो गए।उसके बाद लाश की सूचना पुलिस को दी गयी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सुरेंद्र नाथ सिंह मय हमराहियों के साथ मौके पर पहुंच गए। कुछ देर तक शव की शिनाख्त नहीं हो पायी। उसके बाद बीबीपुर ग्राम प्रधान वीरेंद्र चौहान द्वारा फ़ोटो के आधार पर शव का शिनाख्त किया गया। मंजू देवी पत्नी बृजेश कुमार 26 वर्ष निवासी बीबीपुर आज सुबह अपने घर से किसी काम के बहाने घर से निकली। ठंडी पड़ने के नाते परिवार के लोग सोये रहे सुबह कर खोजना शुरू किया लेकिन एक बजे के बाद सूचना मिली कि उसकी लाश बेलाव पुल के पास मिली है। परिवार के लोगों ने बताया कि महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त थी।महिला का मायका दानगंज के पास है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 
इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष जफराबाद सुरेंद्र सिंह ने बताया लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मायके वालों को सूचना दे दी गई है। अगर कोई तहरीर पड़ती है तो विधि कार्रवाई की जाएगी।

Related

जौनपुर 1444990602593400145

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item