दिन में खिली धूप, ठंड और गलन से लोगों को मिली राहत
जौनपुर। तीन चार दिनों से भीषण ठंड तथा कुहरे के बीच हो रही बूंदाबांदी से रविवार को मछलीशहर तहसील समेत पूरे जिले के लोगों को राहत मिली। सुबह कुहरा और दिनों की तुलना में कम था। जैसे- जैसे दिन चढ़ता गया धूप और अच्छी होती गई।
पिछले दो तीन दिनों से हो रही बूंदाबांदी से सड़कें कीचड़ से लथपथ हो गई थी।रविवार को धूप होने से सूख गई। भीषण ठंड के चलते जो लोग दो तीन दिनों से स्नान नहीं कर रहे थे मौसम अच्छा होने पर उन्होंने स्नान किया और छतों पर तथा घर से बाहर बैठकर धूप सेंके। यह विकास खंड मछलीशहर के गांव बामी का दृश्य है जहां बच्चे रविवार को कैरम और मानचित्र में स्थान खोजो खेल खेल रहे हैं।गीले कपड़ों को सुखाने के लिए लोगों ने छतों पर डाल दिया।मौसम के सामान्य होने पर सड़कों पर गमनागमन बढ़ा हुआ दिखा और बाजारों में चहल-पहल बढ़ी हुई थी। ऐसे किसान जिनके खेतों में गेहूं की पहली सिंचाई हो गई है वे उर्वरकों और खरपतवार नाशकों को छिड़कते नजर आये। अच्छी खिली धूप में परिंदें भी खिलखिलायें और उनका कलरव बढ़ा नजर आया। ग्रामीण इलाकों में ठंड और ठिठुरन से राहत मिलने पर औरतें चना और बथुआ का साग खोटती नज़र आई।