डीएम ने शराब , बीयर और भांग के अनुज्ञापनों को दिया यह निर्देश
https://www.shirazehind.com/2024/01/blog-post_262.html
जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज झा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आबकारी विभाग की बैठक हुई जहां उन्होंने देशी—विदेशी मदिरा, बीयर, मॉडल शॉप, भांग की फुटकर बिक्री के अनुज्ञापनों के व्यवस्थापन विषयक चरित्र प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने हेतु अनुज्ञापितों की व्यक्तिगत सुनवाई की। जिलाधिकारी ने उपस्थित समस्त अनुज्ञापितो से रिन्यूअल के लिए चरित्र प्रमाण पत्र अब तक उपलब्ध न कराए जाने के संदर्भ में कारणों की जानकारी लेते हुए समय सीमा के अंदर उपलब्ध कराने हेतु उन्हें निर्देशित किया। इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट जल राजन चौधरी, मद्य निषेध अधिकारी उमेश चंद्र पांडेय सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।