राष्ट्रवीर सेना ने मनायी स्वामी जी की जयन्ती
https://www.shirazehind.com/2024/01/blog-post_223.html
जौनपुर। राष्ट्रवीर सेना द्वारा नगर के हनुमान घाट पर जौनपुर स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम के प्रारंभ में डा. सूरज जायसवाल एवं एडवोकेट सतवन्त सिंह ने भारत माता व स्वामी विवेकानन्द के चित्रों पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम शुभारम्भ किया। इस मौके पर सतवंत सिंह ने स्वामी जी के जीवन से जुड़ी बातों को लोगों के बीच रखकर सभी का मार्गदर्शन किया। वहीं राष्ट्रवीर सेना के अध्यक्ष महेश कुमार ने स्वामी विवेकानंद जयंती व राष्ट्रीय युवा दिवस की शुभकामना के साथ यह संदेश दिया कि देश का युवा ही अपने शौर्य से पुनः भारत को विश्व गुरु बनेगा। इस अवसर पर अभिषेक सोनी, रोहित साहू, अंकित मोदनवाल, सौरभ सेठ, नीरज सेठ, ओम प्रकाश गुप्ता, सियाराम जी, मंगल सेठ, मो. अल्ली, दीपक, बब्लू जी, मोहन जी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।