डीएम ने अधिकारियों व कर्मचारियों को दिलायी शपथ
https://www.shirazehind.com/2024/01/blog-post_219.html
जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज झा ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्ट्रेट के समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को निष्पक्ष मतदान हेतु शपथ दिलाई। जिलाधिकारी ने शपथ दिलाते हुए कहा कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति समुदाय भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।शपथ ग्रहण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयवर चौहान, मुख्य राजस्व अधिकारी गणेश प्रसाद सिंह, नगर मजिस्ट्रेट जलराजन चौधरी, बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरखनाथ पटेल, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बृजेश चतुर्वेदी, स्वीप कॉर्डिनेटर मो. मुस्तफा सहित संबंधित अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।