श्रमजीवी ट्रेन विस्फोट कांड के दोनों आरोपियों को मिली सजाए मौत

 जौनपुर। सिंगरामऊ के हरपालगंज रेलवे स्टेशन के पास श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन में 28 जुलाई 2005 को हुए बम विस्फोट के मामले में कोर्ट ने दो अरोपियो को दोषी मिलने पर मृत्यु दंड की सज़ा और 5- 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। इस विस्फोटक कांड में 14 लोगो मौत हुई थी 62 लोग घायल हुए थे। 

 इस मामले अन्य दोषियों को वर्ष 2016 में ही मृत्युदंड से दंडित किया जा चुका है। इनकी अपील हाईकोर्ट में लंबित है। 

श्रमजीवी बम विस्फोट में दोषी आतंकी हिलालुद्दीन उर्फ हिलाल और नफीकुल विश्वास को बुधवार को फांसी की सजा सुनाई गई। अपर सत्र न्यायाधीश (प्रथम) राजेश कुमार राय की अदालत ने अपने फैसले में लिखा कि दोनों आतंकियों को मौत होने तक फंदे पर लटकाया जाए। करीब 18 साल पहले 28 जुलाई, 2005 को हरपालगंज क्रॉसिंग पर राजगीर (बिहार) से नई दिल्ली जा रही श्रमजीवी एक्सप्रेस में आतंकी धमाका हुआ था जिसमें 14 लोगों की जान गई थी। बुधवार को फांसी की सजा पाने वाले दोनों आतंकी 22 दिसंबर को दोषी करार दिए गए थे। इसी मामले में दोषी दो अन्य आतंकियों को वर्ष 2014 में ही सजा-ए-मौत हो चुकी है। हाईकोर्ट में उनकी अपील विचाराधीन है।

कोर्ट ने कुल 106 पन्नों में फैसला लिखा। विभिन्न धाराओं में आतंकी हिलालुद्दीन उर्फ हिलाल पर 10 लाख 70 हजार और नफीकुल विश्वास पर 10 लाख 20 हजार रुपये का अर्थदंड लगाया। जिला शासकीय अधिवक्ता सतीश पांडेय व अपर जिला शासकीय अधिवक्ता वीरेंद्र मौर्य ने बताया कि श्रमजीवी बम विस्फोट में दोषी दोनों आतंकियों को फांसी की सजा सुनाई गई है। कोर्ट ने दोनों आतंकियों को साजिश रचने के दोष से बरी कर दिया। आईपीसी की धारा 120 बी में दोनों आतंकी दोषी नहीं माने गए। इसके अलावा विस्फोटक अधिनियम में भी दोनों आतंकियों को दोषमुक्त कर दिया गया। कोर्ट ने कहा कि नफीकुल विश्वास भारतीय नागरिक है। उस अगव फारेनर्स एक्ट लागू नहीं होगा। इसकी वजह से उसके ऊपर लगने लेख वाली अर्थदंड भी कम हो गया। न्यायाधीश ने फांसी की सजा सुनात हुए कहा कि मौत होने तक दोनों आतंकियों को फंदे पर लटकाया जाए। मृत्युदंड की पुष्टि के लिए जरूरी कागजात संग पत्रावली इलाहाबाद हाईकोर्ट भेजी जाए।


हरपालगंज क्रॉसिंग पर आतंकी धमाके के बाद श्रमजीवी एक्सप्रेस के गार्ड जफर अली की तहरीर पर जीआरपी थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई थी। जुलाई, 2006 में आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया गया। सात आतंकियों को चिह्नित किया गया जिनमें रोनी उर्फ आलमगीर व ओबैदुर्रहमान उर्फ बाबूभाई को वर्ष 2016 में फांसी की सजा सुनाई गई थी।

सात में चार आतंकियों को मिल चुका है मृत्युदंड

श्रमजीवी बम विस्फोट मामले में चिह्नित कुल सात आतंकियों में को सजा-ए-मौत हो चुकी है। रोनी उर्फ आलमगीर को 30 जुलाई 2016 और ओबैदुर्रहमान को 31 अगस्त, 2016 को फांसी की सजा सुनायी गई थी। हिलाल उर्फ हिलालुद्दीन व नफीकुल विश्वास को तीन जनवरी, 2024 को मृत्युदंड की सजा मिली। एक आरोपी अन्य आरोपी डॉक्टर सईद की मौत हो चुकी है। शेष दो अभी फरार हैं।

Related

एलपीजी गैस का बढ़ा दाम, रसोईघर में लगी आग, कांग्रेसी भी हुए गर्म

जौनपुर।  केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा घरेलू रसोई गैस के दामों में एक बार फिर से वृद्धि करने से जहां रसोईघर में आग लग गई है वही सियासी पारा भी गर्म हो गया है।  महंगाई की मार झेल रहे आम आदमी प...

मरकज़ी सीरत कमेटी ने की यह मांग

जौनपुर। मरकज़ी सीरत कमेटी के अध्यक्ष हफ़ीज़ शाह के नेतृत्व मे शब ए रात को लेकर मांगो से सम्बंधित मांग पत्र अतिरिक्त मजिस्ट्रेट अर्चना ओझा को देकर सुविधा की मांग की। अतिरिक्त मजिस्ट्रेट ने आश्वासन दिया की...

संपूर्ण समाज के उत्थान में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा श्री सर्वेश्वरी समूह

जौनपुर। श्री सर्वेश्वरी समूह संस्थान शाखा समोधपुर का 31 वां स्थापना दिवस धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ शाखा के मंत्री श्रीकृष्ण पाल द्वारा पूजा अर्चना एवं परम पूज्य अघोर...

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon
:noprob:
:smile:
:shy:
:trope:
:sneered:
:happy:
:escort:
:rapt:
:love:
:heart:
:angry:
:hate:
:sad:
:sigh:
:disappointed:
:cry:
:fear:
:surprise:
:unbelieve:
:shit:
:like:
:dislike:
:clap:
:cuff:
:fist:
:ok:
:file:
:link:
:place:
:contact:

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरेसाप्ताहिकसुझाव

आज की खबरे

विशिष्ट बीटीसी वेलफेयर एसोसिएशन ने पुरानी पेंशन हेतु सौंपा ज्ञापन

 जौनपुर। विशिष्ट बीटीसी 2004 में चयनित शिक्षकों ने शनिवार को राज्य सभा सांसद सीमा द्विवेदी को उनके निज आवास पर मिलकर पुरानी पेंशन हेतु  ज्ञापन सौंपा। सांसद से यह मामला राज्य सभा में उठाने का...

पूर्व सांसद हरिबंश सिंह के पुत्र का निधन, जिले में शोक की लहर

जौनपुर। प्रतापगढ़ के पूर्व सांसद हरिबंश सिंह के पुत्र व शाहगंज के विधायक रमेश सिंह के छोटे भाई दुर्गेश कुमार सिंह का कल देर शाम मुंबई में निधन हो गया । यह मनहूस खबर मिलते ही जिले में शोक की लहर दौड़ पड़ी...

ब्रेकिंग न्यूजः भाजपा की रविवार को होने वाली बैठक स्थगित

जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी के नये जिलाध्यक्ष के लिए रविवार को होने वाली बैठक को स्थगित कर दिया गया है। मछलीशहर के लिए बैठक होगी। यह जानकारी जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने दिया है। इसकी जानकारी होते ही जौ...

हैट्रिक पर योगी सरकार की नजर

सुनील सौरभ, दिल्लीउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज कुंभ में लगे सफाई कर्मचारियों को 10,000 रुपये का बोनस देने की घोषणा की है। साथ ही, इस साल अप्रैल से राज्य के सभी सफाई कर्मचारि...

भाजपा नेताओं के दिलों की धड़कने हुई तेज

जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष पद के दावेदारों के दिलो धड़कने तेज हो गयी है। कुछ घंटे बाद नये भाजपा अध्यक्ष के नाम की घोषणा होने पूरी उम्मीद है। जिसके मद्देनजर जौनपुर और मछलीशहर के दावेदारी क...

साप्ताहिक

सुझाव

Anonymous:

1001 जोड़े सामुहिक विवाह में कुछ ऐसे लोग भी शामिल होंगे जो पूर्व में विवाह कर चुके होंगे।

Anonymous:

इस समाचार में दंग करने वाली बात कौन सी है सर यह नहीं समझ आया

अश्विनी कुमार:

बहुत अच्छा सराहनीय कार्य,अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर बालिका के मनोबल बढ़ाने के लिए,व आप सभी प्रशासक, शिक्षक व जिलाधिकारी महोदय को सहयोग के लिए बहुत बहुत धन्यवाद व आज के दिन की बधाई ♨️🎉🎊�...

Anonymous:

बहुत ही सराहनीय कार्य, प्रशासन के सहयोग से बालिका ने अच्छा प्रदर्शन किया है, इसके विकास हेतु उत्कृष्ट शैक्षिक विधाओं का इस्तेमाल करें, ताकि सारे छात्र, छात्राएं, भविष्य में अच्छी उपलब्धि कर सकें,♨️🎉�...

Anonymous:

डाक्टर साहब क्षेत्र में चिकित्सीय सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योग दान दिए हैं,वे अब भी एक प्रेमी स्वभाव के, मृदुल संरक्षक के रूप में कार्य कर रहे हैं.

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item