दो दिवसीय अनावासीय प्रशिक्षण का किया गया आयोजन
https://www.shirazehind.com/2024/01/blog-post_174.html
जौनपुर। पंचायती राज उत्तर प्रदेश, लखनऊ तथा उप निदेशक पंचायत वाराणसी मण्डल वाराणसी के तत्वावधान में पीआरआई एवं एसएचजी कन्वर्जेंस हेतु दो दिवसीय अनावासीय प्रशिक्षण विकास खण्ड करंजाकला के ब्लॉक सभागार में दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण का शुभारम्भ ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुनील यादव मम्मन, खण्ड विकास अधिकारी राम दुलार, सहायक विकास अधिकारी पंचायत रमेश यादव, वरिष्ठ फैकल्टी सुनील सिंह, नागेंद्र यादव, अमित सोनकर, प्रधान व समूह की महिला के द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। प्रशिक्षण में राज्यस्तरीय प्रशिक्षक ने प्रधान व समूह के सक्रिय सदस्य को प्रशिक्षण देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत के विकास में सरकार द्वारा महिलाओं को सशक्त करने हेतु हर ग्राम पंचायत में महिला समूहों का गठन किया है। ग्राम पंचायत और समूह दोनों का उद्देश्य गरीबी को कम करते हुए ग्राम पंचायत का विकास करना है जिसमें दिये जा रहे प्रशिक्षण के माध्यम से आपको पीआरआई और एसएचजी द्वारा ग्राम पंचायत समृद्ध विकास योजना बनाया जा सकता है। प्रशिक्षण में पंचायती राज व्यवस्था, ग्राम पंचायत का गठन, समितियां, ग्राम पंचायत विकास योजना, ई ग्राम स्वराज, स्वयं सहयता समूह, गठन कार्य, दायित्व, ग्राम संगठन, क्लस्टर लेवल फोरम का कार्य दायित्व, ग्राम गरीबी उन्मूलन योजना (वीपीआरपी) तथा जीपीडीपी के वीपीआरपी को स्थान देते हुए जीपीडीपी तैयार करना आदि पर प्रशिक्षण दिया गया। निदेशालय से प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर अभय कुमार व सुनील सिंह ने प्रशिक्षण प्रदान किया। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत, प्रधान तथा समूह की सक्रिय सदस्य आदि उपस्थित रहे।