शीतला चौकियां धाम श्रृंगार महोत्सव के दूसरे दिन भक्तों का उमड़ा सैलाब
https://www.shirazehind.com/2024/01/blog-post_173.html
देवीमय गीतों एवं आकर्षण झांकी की प्रस्तुति देख भाव—विभोर हुये भक्तगणचौकियां धाम, जौनपुर। मां शीतला चौकियां धाम में चल रहे त्रिदिवसीय श्रृंगार महोत्सव के दूसरे दिन प्रातःकाल मन्दिर के कपाट खुलने के पश्चात माता रानी का भव्य श्रृंगार कर आरती पूजन किया गया। मन्दिर प्रांगण में आचार्यों एवं ब्राम्हणों के हवन, पूजन, वैदिक मंत्रोच्चारण से सारा वातावरण मनमोहक भक्तिमय हो गया। भक्तों की भारी भीड़ माता रानी के दर्शन पूजन के लिये लगी रही। कतार में खड़े होकर भक्तजन बारी—बारी से दर्शन—पूजन करते हुए नज़र आये। मुख्य आचार्य अजय मिश्रा के नेतृत्व में उनके सहयोगी आचार्य निशांत पांडेय, प्रवेश मिश्रा, अजय मिश्रा, सुशीलधर द्विवेदी, अमितदेव पांडेय, मुख्य यजमान सीताराम शरण जी महाराज व ब्राम्हण परिवार के तत्वावधान में मन्दिर परिसर में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ दुर्गा सप्तशती पाठ परायण प्रतिदिन सुबह शाम किया जा रहा है। भव्य श्रृंगार महोत्सव के दूसरे दिन शाम 6 बजे आयोजक आशीष माली द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम में आकर्षण झांकी, भजन, गायन कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति की गयी।
मुख्य अतिथि समाजसेवी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह व शीतला चौकियां धाम मन्दिर के महंत विवेकानंद पंडा ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। इसके बाद द पिट्रोरीयल डांस ग्रुप व काशी डांस ग्रुप ने शानदार भक्ति की झांकी प्रस्तुत करके लोगों को भाव—विभोर कर दिया। वहीं कार्यक्रम में पधारीं भजन गायिका गीतांजलि मौर्य, राधा मिश्रा, शैली गगन, गायक बुलबुल सिंह, पिंटू शेख, हरिओम तिवारी, पंकज सिन्हा, दिलशाद जौनपुरी ने देवी गीतों की शानदार प्रस्तुति की चौकियां धाम के आकाशवाणी लखनऊ के मल्टी स्टार गायक ने 'चला चला हो चौकियां धाम' देवीमय भक्ति गीतों की प्रस्तुत कर पंडाल में बैठे सभी श्रोताओं को भाव—विभोर कर दिया। आकर्षण देवी गीतों, भजनों, झांकी आदि की प्रस्तुति देख पंडाल में बैठे सभी लोग भाव—विभोर हो गये। कार्यक्रम का संचालन श्रद्धा माली एवं हर्षित ने संयुक्त रूप से किया। आये अतिथियों एवं कलाकारों का स्वागत कार्यक्रम आयोजक आशीष माली ने माल्यार्पण करते हुये मां शीतला की स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर चन्द्रदेव पंडा, सौरभ पंडा, विजय पंडा, जय नारायण पंडा, अरुण पंडा, टप्पू पंडा, मोनी पंडा, प्रवीण पंडा, रवि, राजन, लल्लन पंडा समेत तमाम लोग मौजूद रहे।