राम विशुन पाल के हत्यारों के खिलाफ हो कठोर कार्रवाई
जौनपुर। विधायक केराकत तूफानी सरोज के नेतृत्व में मृतक राम विशुन पाल की पत्नी शान्ती देवी व बेटी मनीषा पाल के साथ जिलाधिकारी से मिलने पहुंचे । बतादें विगत दिनों थाना मीरगंज गांव अदारी में जमीन में पाईप लाइन विछाने को लेकर राम विशुन पाल की हत्या हो गया था। पीड़ित परिवार को लेकर सोमवार को केराकत विधायक तूफानी सरोज जिलाधिकारी से मिलने पहुंचे लेकिन जिलाधिकारी के अनुपस्थिति में सिटी मजिस्ट्रेट जलराजन चौधरी को पत्र देकर घटना की जानकारी दिया और त्वरित कार्यवाही करने की बात कही। वही उन्होंने कहा कि जीस तरह से उत्तर प्रदेश में जंगलराज कायम है और भाजपा सरकार मौन है कानून व्यवस्था ध्वस्त है और अपराधियों को संरक्षण देने का काम कर रहा है ।
जिससे आम जनमानस में काफी आक्रोश है जिस दंबगों द्वारा विशुन पाल के जमीन पर पाइपलाइन विछाने को लेकर निर्मय हत्या किया गया वो बहुत दुखद है आज परिवार दहशत में है दंबग अभियुक्तों के समर्थन मे भाजपा सरकार के समर्थक लगें हुए हैं आज भी पीडित परिवार डराने धमकाने का काम कर रहें है हमारी मांग है कि अभी कुछ अभियुक्त पुलिस नहीं पकड़ पाया है और जो भी अभियुक्त है उसका अपराधिक रिकॉर्ड विभिन्न जिलों में है परिवार ने बताया है कि अभियुक्त संगठित अपराध करता रहा है प्रशासन अभियुक्त खिलाफ गुंडा एक्ट पर भी कार्रवाई करें और परिवार को सुरक्षा भी दें जिससें परिवार अपना पैरवी सही तरिके से कर सकें और अभियुक्त को सजा दिला सकें अगर जिला प्रशासन हमारी बातों को संज्ञान नहीं लेगा तो हम आगे जाने का काम करेंगे। परिजनों के साथ काफी संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहें।।