क्षय रोगियों में वितरित की गयी पोषण पोटली
https://www.shirazehind.com/2024/01/blog-post_127.html
सरायख्वाजा, जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर की कुलपति प्रो. वन्दना सिंह के संरक्षकत्व में जनपद के रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गए क्षय रोगियों को गांव गोद कार्यक्रम के समन्वयक प्रो. राकेश यादव के सहयोग से एमओआईसी डॉ प्रभात यादव द्वारा पोषण पोटली मंगलवार को वितरित की गई। इस संबंध में गांव के लोगों से क्षय रोग से कैसे बचे, के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही उन्हें साफ सफाई से रहने के टिप्स दिए गए। इस अवसर पर एसटीएस मुकेश सरोज का सराहनीय सहयोग रहा।